होम / Diwali 2022: यूपी की जेलों में दीवाली की खास तैयारियां, बंदी गाए के गोबर से तैयार कर रहे लाखों दीए

Diwali 2022: यूपी की जेलों में दीवाली की खास तैयारियां, बंदी गाए के गोबर से तैयार कर रहे लाखों दीए

• LAST UPDATED : October 19, 2022

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, मेरठ: रामनगरी में दीपोत्सव को लेकर खास इंतजाम किया गया है। यूपी की जेलों में भी दीवाली को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं। मेरठ जिला कारागार में मौजूद चक्की का उपयोग दीपावली के दीए बनाने में किया जा रहा है। यही नहीं बंदी दीपावली की हाईटेक इलेक्ट्रिक झालर भी बना रहे हैं।

चक्की में तैयार किए जा रहे दीए
मेरठ जिला कारागार में जेल की चक्की का उपयोग आजकल बंदी दीपावली का दीया बनाने में कर रहे हैं। मेरठ जिला कारागार के अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जेल में मौजूद विशेष चक्की से दीपावली के दीए तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस चक्की में जेल की चक्की से ईको फ्रेंडली दीए बनाए जा रहे हैं।

गाय के गोबर से बनाए जा रहे दीए
उन्होंने कहा कि इस चक्की में सूखे गाय का गोबर मुल्तानी मिट्टी और गोंद को मिक्स कर पाउडर बनाया जाता है। फिर इसी पाउडर को सांचे में डालकर हजारों दीए बनाए जा रहे हैं। जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गौशाला से गाय का गोबर लाकर चक्की में पीसा जाता है। फिर इस लेप से दीए तैयार किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यालय के आउटलेट पर भी इन दीयों को रखा जाएगा।

बंदी एलईडी झालर भी कर रहे तैयार
साथ ही राकेश कुमार ने बताया कि एलईडी झालर भी कारागार के बंदी बना रहे हैं। झालर बनाने के लिए बंदियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है। बंदियों के इलेक्टिक झालर बनाने की तस्वीरें देखकर अहसास होता है कि कारागार में रहकर कोई नया गुण भी सीखा जा सकता है।

यही नहीं मेरठ जिला कारागार अभी से भैया दूज की भी खास तैयारी कर रहा है। अधीक्षक का कहना है कि कारागार में हलवा पूरी बनवा कर भाई बहन का मुंह मीठा कराया जाएगा। इससे पहले मेरठ जिला कारागार में इस बार करवा चौथ पर भी खास इंतजाम किए गए थे।

यह भी पढ़ें- Diwali 2022: बच्चियों मे एलईडी फ्रॉक का क्रेज, जानें कीमत और खासियत – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox