इंडिया न्यूज, कासगंज : Don’t Play Modified silencer in Kasganj बुलेट बाइक में मोडीफाइड साइलेंसर लगाकर सड़क पर जानबूझकर कानफोड़ू आवाज निकालना महंगा पड़ सकता है। कासगंज ( Kasganj)के संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा। मोटर व्हीकल एक्ट में साइलेंसर मोडिफिकेशन कराने का जुमार्ना 15 हजार रुपये है।
Read Also : Student who Returned to Kasganj Told his Ordeal : नौ घंटे लाइन पर लगने के बाद पहुंचा रोमानिया बॉर्डर
उप संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश राजपूत ने बताया कि मोडीफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट बाइक चलाने वालों के लिए अब सख्ती की जाएगी। सड़क पर मोडीफाइड साइलेंसर लगी बुलेट बाइक के साथ मिलने पर 15 हजार रुपये का जुमार्ना लगाया जाएगा। इसके साथ ही प्रेशर हॉर्न और मोडीफाइड साइलेंसर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।
बता दें पिछले साल नवंबर 2021 में उप संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश राजपूत और यातायात प्रभारी गणेश सिंह चौहान ने वाहनों की चेकिंग करते हुए ऐसे 30 वाहन पकड़े थे, जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न लगे मिले। इन वाहनों के पंजीयन प्रमाणपत्र को तीन माह के लिए निलंबित कर दिया गया था।
Read Also : The case of Dr. Bhimrao Ambedkar University of Agra : मुख्य परीक्षा का नहीं खुला लिंक, 10 को अंतिम दिन
Read More : IIT Kanpur Professor Claims : 22 जून से कोरोना की चौथी लहर, अगस्त में आएगा पीक
Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण