होम / Arrested for Buying Stolen Oil in Lucknow : सरकारी गाड़ियों से ड्राइवर कर रहे पेट्रोल-डीजल की चोरी

Arrested for Buying Stolen Oil in Lucknow : सरकारी गाड़ियों से ड्राइवर कर रहे पेट्रोल-डीजल की चोरी

• LAST UPDATED : February 28, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Arrested for Buying Stolen Oil in Lucknow : लखनऊ में सरकारी वाहनों से पेट्रोल-डीजल चोरी कर आम लोगों को सस्ते दामों पर बेचने का खुलासा गोमतीनगर पुलिस ने किया है। पुलिस ने चोरी का तेल खरीदने वाले को सोमवार को गिरफ्तार किया। साथ ही दावा किया कि कई सरकारी विभाग के वाहन चालक इस गिरोह में शामिल हैं। पुलिस गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर 12 सरकारी वाहन चालकों का ब्यौरा जुटा रही है। जो सरकारी वाहनों से पेट्रोल-डीजल चोरी कर सस्ते दामों पर बेच रहे हैं। (Arrested for Buying Stolen Oil in Lucknow)

 

तेल चोरी का मुकदमा 14 फरवरी को लिखाया (Arrested for Buying Stolen Oil in Lucknow)

गोमतीनगर इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि नगर निगम के आरआर विभाग के लिपिक विनीत मिश्र ने सरकारी वाहनों से तेल चोरी का मुकदमा 14 फरवरी को लिखाया था। उसी की जांच के दौरान कई वाहन चालकों और खरीदारों के नाम सामने आए। रविवार रात को आरआर विभाग के सामने कम्पोस्ड प्लान्ट एरिया में एक क्वालिस गाड़ी खड़े होने की सूचना मिली।

मिठाईलाल चौराहा के पास से हिरासत में लिया (Arrested for Buying Stolen Oil in Lucknow)

छापेमारी के दौरान कम्पोस्ड एरिया के पिछले हिस्से में क्वालिस (UP32AX8597) खड़ी मिली। तलाशी लेने पर उसमें आठ गैलन मिले, जिसमें 480 लीटर डीजल था। गाड़ी नंबर के आधार पर सोमवार तड़के बाराबंकी के कुर्सी निवासी राम शंकर को मिठाईलाल चौराहा के पास से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि वह सरकारी वाहनों से चोरी किया गया डीजल खरीद कर अपने क्षेत्र में बेचता है। उससे कई सरकारी वाहन चालकों के नाम मिले हैं, जो उसको चोरी का तेल बेचते हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

(Arrested for Buying Stolen Oil in Lucknow)

Also Read : Gold was Overlaid in Kashi Vishwanath Temple : 37 किलो सोने से बढ़ी गर्भगृह की चमक, 187 वर्ष बाद विश्वनाथ मंदिर में मढ़ा सोना

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox