इंडिया न्यूज, नोएडा।
Drunken Youths Climbed on the Car : सोरखा चौकी के सामने सोमवार की देर रात नशे में धुत होकर युवकों ने कार पर चढ़कर डांस व हंगामा कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने इस मामले में पांच बैंककर्मी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। (Drunken Youths Climbed on the Car)
सभी आरोपी दोस्त को नई नौकरी मिलने पर पार्टी कर रहे थे। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। इसमें सोरखा चौकी के सामने दो कारों में सवार होकर कुछ युवक तेज म्यूजिक पर डांस व हंगामा करते दिख रहे थे। कुछ युवक कार पर चढ़कर नशे में हंगामा कर रहे थे तो कुछ सड़क पर दिखाई दे रहे थे।
वीडियो में सामने सोरखा पुलिस चौकी का बोर्ड दिखाई दे रहा है। जांच की तो पता चला कि वीडियो सेक्टर-74-75 चौराहे पर सोरखा पुलिस चौकी आउटपोस्ट के सामने की है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। (Drunken Youths Climbed on the Car)
इनकी पहचान राजनगर एक्सटेंशन निवासी अजीत, मंडावली निवासी अमृत राज, सेक्टर-75 निवासी मयंक, सुनील ओझा और क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी गौरव दत्ता के रूप में हुई है। पांचों आरोपी अलग-अलग प्राइवेट बैंकों में काम करते हैं। मयंक ने हाल में ही एसबीआई से नौकरी छोड़कर कोटक महिंद्रा में ज्वाइन किया था। शराब पीने के बाद सभी दोस्त दो कारों में सवार होकर पुलिस चौकी के पास डांस व हंगामा कर रहे थे।
(Drunken Youths Climbed on the Car)