होम / Echo of Amrit Festival in Varanasi : वाराणसी में अमृत महोत्सव की गूंज, निकाली गई तिरंगा यात्रा

Echo of Amrit Festival in Varanasi : वाराणसी में अमृत महोत्सव की गूंज, निकाली गई तिरंगा यात्रा

• LAST UPDATED : November 26, 2021

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

Echo of Amrit Festival in Varanasi : समिति काशी उत्तर भाग की ओर से शुक्रवार को अमृत महोत्सव पर विशाल तिरंगा यात्रा एवं झांकी निकाली गई। आर्य महिला नागरमल मुरारका माडल स्कूल से प्रारम्भ हुई विशाल तिरंगा यात्रा एवं झाकी में भारत माता, रानी लक्ष्मी बाई एवं अहिल्या बाई के स्वरूप में झाकियां सजायी गई थी।

राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत (Echo of Amrit Festival in Varanasi)

यात्रा लहुराबीर, संस्कृत विश्वविद्यालय होते हुये विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा मे शंख नाथ एवं की ध्वनि आम जन मानस में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत कर रहे थे। भारत माता के स्वरूप में खुशी मालवीय तिरंगे झंडे से सजे एवं सैन्य बल के साथ एक विशाल रथ पर सुशोभित थी। जिसके पीछे भारत की जनता भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम के नारे लगाते हुये हाथ में तिरंगा लिये हुये चल रहे थे।

झांसी की रानी की झांकी (Echo of Amrit Festival in Varanasi)

झांसी की रानी के स्वरूप में पलक एक रथ में सुशोभित थी। मराठा वेश धारण किये हुये विसंगनाये तलवार, ढाल एवं भाले से सुसज्जित जय भवनी के उद्घोष के साथ उनके साथ चल रही थी। अहिल्या बाई के स्वरूप में सुभाना जायसवाल कक्षा 11 की छात्रा एक रथ में सुशोभित थी जिसके पीछे साधू सन्त रूद्राक्ष की माला, लोहबान एवं केशरिया ध्वज लिये हर हर महादेव के उद्घोष के साथ चल रहे थे।

(Echo of Amrit Festival in Varanasi)

Also Read : Priyanka Gandhi will go to Prayagraj Today : आज प्रयागराज जाएंगी प्रियंका गांधी, फूलचंद पासी के परिजनों से करेंगी मुलाकात

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox