इंडिया न्यूज, वाराणसी: वाराणसी में ईद उल्लास से मनाई जा रही है। सोमवार की शाम को ईद की खुशी में पटाखे फूटे और देर रात तक ईद का उल्लास नजर आया। मंगलवार की सुबह प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की। सुबह नौ बजे विद्यापीठ स्थित बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज के लिए नमाजी जुटे और नौ बजे नमाज खत्म होने के बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। वाराणसी में अंतिम ईद की नमाज नई सड़क स्थित मस्जिद लंगड़े हाफिज में अदा की गई।
नदेसर स्थित मस्जिद में भी नमाजियों ने ईद की नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगाया और ईद की बधाई दी। इस दौरान सुबह से ही लोगों के घरों में पकवान बने और पकवानों की खुश्बुओं के बीच सिवइयों का जायका भी खूब बिखरा। लजीज जायकों का लोगों ने लुत्फ उठाकर पकवान और दावत के लिए लोगों को न्योता भी दिया।
जो घरों तक नहीं पहुंच सके उनको सिवइयां भेजी गईं। सुबह से ही ईदगाहों के आसपास मेला लगा रहा और दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ती रही। सुबह से लेकर नमाज होने के बाद तक रौनक बनी रही। इसके बाद लोग एक दूसरे के घर भी पहुंचे और सिवईं खाकर ईद की मुबारकबाद भी दी।
यह भी पढ़ेंः जोधपुर में दो समुदायों बीच हुई झड़पें, झंडे को लेकर विवाद के बाद इंटरनेट बंद