इंडिया न्यूज, लखनऊ: Election for the post of Congress National and State President :कांग्रेस पार्टी में इन दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा। इस पर जोरदार चर्चा हो रही है। राहुल गांधी समेत कई और नाम चर्चा में हैं। ऐसे में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रदेश के भी प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में भी इसको लेकर सोमवार अधिवेशन में प्रस्ताव पास कर पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का नाम तय करने के लिए अधिकृत कर दिया गया है।
प्रस्ताव कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व सांसद प्रमोद तिवारी ने पेश किया। प्रस्ताव का अनुमोदन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर, राष्ट्रीय सचिव बृजलाल खाबरी, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने किया। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित सदस्यों ने हाथ उठाकर प्रस्ताव का समर्थन किया।
यह भी पढ़ेंः मोहाली वीडियो कांड में हुआ बड़ा एक्शन, वार्डन को हटाने के बाद छह दिन बंद रहेगा कैम्पस