उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के एटा(Etah) जिले में नौकरी के नाम पर 90 युवाओं से 2.7 करोड रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। नौकरी ना लगाने पर युवाओं ने पैसे वापस मांगे तो ठगों ने पैसे वापस नहीं किए। इस ठगी में एक महिला का नाम भी शामिल है अलीगंज ब्लॉक में नौकरी के नाम पर 2.7 करोड रुपए की ठगी क सामने आने से सनसनी फैल गई 1 दिन में 19 शिकायतें अलीगंज कोतवाली में ठगी करने वाले के विरुद्ध पहुंची है।
कोतवाली अलीगंज के गांव नगला मधई निवासी नेपाल सिंह तस्वीर में लोकवाणी केंद्र चलाते हैं इसी के पास आजम खां नाम का व्यक्ति आकर बैठता था वह एक एनजीओ चलाने की बात कहता था पीड़ित नेपाल सिंह के अनुसार जल मिशन के तहत हर गांव में पानी ओवरहेड टैंक बनाए जा रहे हैं इन पर दो-दो ऑपरेटर एक महिला स्वास्थ्य कर्मी और सुपरवाइजर की नियुक्ति ब्लॉक पर होगी जो उसके माध्यम कराई जाएगी आजम खां के साथ रुपीस आपकी भी अपने को अलीगंज ब्लॉक कर्मचारी बताती है दोनों ने नेपाल सिंह से कहा कि 2 माह के अंदर लिपटी होनी है अपने परिचितों को नौकरी दिलवा सकते हैं।
पीड़ित दोनों के झांसे में आ गए नौकरी के लालच में पैसे दे दिए इतना नहीं ठगी की शिकार हुई युवती ने बताया कि सुपरवाइजर की नौकरी के लिए उनसे भी ₹30000 ले लिए गए आरोप है कि कई गांव में जाकर युवाओं को नौकरी का झांसा दिया और लोकवाणी केंद्र लेकर आते थे बताया जा रहा है कि इसी दौरान दोनों ने करीब 90 युवाओं से नौकरी के नाम पर पैसे ठग लिए नौकरी ना लगने पर पीड़ित ने पैसे मांगे तो ठाकुर ने पैसे देने से इंकार कर दिया मामले की शिकायत डीएम कार्यालय और एसएसपी कार्यालय में की गई इसके बाद अलीगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
थाना प्रभारी अलीगंज प्रेमपाल सिंह ने कहा कि डीएम कार्यालय मैं प्रार्थना पत्र दिया गया था इसकी जांच के लिए अलीगंज पुलिस को आदेश दिया गया है मामले की जांच की जा रही है सबूतों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी अभी 19 युवाओं ने नौकरी के नाम पर ठगी करने का प्रार्थना पत्र दिया है वहीं इस मामले में शिकायतकर्ता कौशिकी बताती है कि आजम खां रूबी नेपाल सिंह ने हम सब को ब्लॉक अलीगंज बुलाया था तब वहां हमें नौकरी की जानकारी दी गई थी। तभी बताया गया था कि ₹30000 देने पड़ेंगे 2 महीने के बाद नौकरी लग जाएगी।
Also Read: Basti News: भू माफिया, अत्याचारी के……. खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही – बोले योगी के मंत्री!