Etawah :एक साल से सफाई कर्मियों को वेतन ना मिलने से नगर पालिका कर्मचारी हड़ताल पर बैठे है। जिस वजह से इटावा के भरथना कस्बे में चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फ़ैल गयी है। लोग परेशान हो गए है।
यह मामला इटावा जनपद की दूसरी बड़ी नगर पालिका भरथना नगर पालिका कस्बा क्षेत्र की है। जहा चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है। चाहे नाली हो या रोड हो। हर तरफ कचड़ा लोगों को परेशान कर रहा है।
बता दे, यूपी में निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है। जिसके बाद नेता गली-गली, घर-घर घूम कर वोट मांग रहे हैं। लेकिन पिछले 1 साल से ज्यादा समय से सफाई कर्मियों को वेतन न मिलने से सफाई कर्मी परेशान है। जिस वजह से वो पिछले 1 हफ्ते से हड़ताल पर है।
परेशानी का आलम यह है कि लोग अब इस गंदगी के बीच में ही रहने को मजबूर हैं। इटावा की भरथना कस्बे की नगर पालिका और क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आखिर हम वोट क्यों दें जब सफाई शहर में है ही नहीं स्वच्छता की बात सरकारें करती हैं। लेकिन इस स्वच्छता में रहने को हम मजबूर हैं।