होम / Etawah News: स्विमिंग पूल नहीं ये अंरपास है, तेज बारिश के बाद अंडर ब्रिज फंस जा रही गाड़ियां

Etawah News: स्विमिंग पूल नहीं ये अंरपास है, तेज बारिश के बाद अंडर ब्रिज फंस जा रही गाड़ियां

• LAST UPDATED : May 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Etawah News: इटावा जनपद में हुई बेमौसम बरसात के चलते शहर में जगह जगह पानी भर गया, मैनपुरी अंडर ब्रिज में 7 फुट पानी भर जाने से मध्य प्रदेश से बोलेरो गाड़ी से लौटकर आ रहा एक परिवार गाड़ी समेत पुल के बीच बीच जाकर फस गया। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उस बोलेरो गाड़ी को धक्का मार के बाहर निकाला। ये सिलसिला भैरव गाड़ी तक नहीं रुका आगरा की तरफ से इटावा शहर की तरफ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन की रोडवेज बस जा फंसी।

बीच अंडर पास में फंसी गाड़ी

नगर पालिका विभाग ने जेसीबी मशीन मंगाकर रोडवेज बस का रेस्क्यू किया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं एसपी ग्रामीण सत्यपाल ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए अंडरब्रिज में भरे पानी में यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए घुस गए। रोडवेज बस के ड्राइवर ने बताया बरसात हो रही थी हमे इसका अंदाज नहीं था बस में अंदर जो सवारी बैठी थी।

चालक ने क्या बताया

बस चालक ने बताया कि हम लोग लोकल के हैं हमें अंदाज है आप बस को निकाल लो यात्रियों को जल्दी थी लोकल के लोगों की बात मानकर हमने गाड़ी निकाली और गाड़ी निकल ही गई थी। लेकिन आगे आकर सेल्फ में पानी चला गया जिसके कारण गाड़ी बंद होने के बाद दोबारा स्टार्ट नहीं हुई। रोडवेज बस में 15 से 20 सवारियां थी गाड़ी को जेसीबी से रस्सा बनवा कर निकलवाया गया।

Also Read:

Weather Update: झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, नोएडा के लोगों को मिली गर्मी से राहत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox