होम / Etawah: गोरखपुर से अजमेर जा रही स्लीपर बस का अचानक निकल गया टायर, मौरंग से भरी डंपर से टकराई, 4 की मौत

Etawah: गोरखपुर से अजमेर जा रही स्लीपर बस का अचानक निकल गया टायर, मौरंग से भरी डंपर से टकराई, 4 की मौत

• LAST UPDATED : October 23, 2022

Etawah

इंडिया न्यूज, इटावा (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भीषण हादसा हुआ है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 43 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। ये हादसा करीब रात 2 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बस का एक पहिया अचानक निकल गया था।

गहरी नींद में बस सवार यात्री

दरअसल, एक बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। बस में 60 लोग सवार थे। सभी गहरी नींद में थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इटावा के सैफई के चैनल नंबर 103 के पास तेज रफ्तार डबल डेकर बस आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसे में चार यात्रियों ने मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 42 यात्री जख्मी हो गए। सूचना पाकर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। तत्काल घायलों का रेस्क्यू किया गया। घायलों को एम्बुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

हादसे में इनकी हुई मौत

इस सड़क हादसे में आशी उर्फ श्रेया (7) निवासी आगरा, हामिद अली (35) पुत्र अयूब निवासी भूरकेश्वर, झुंझुनूं राजस्थान, सुमेर सिंह गुर्जर (52) पुत्र छेथमल निवासी पार्थिक नगर गुर्जर कॉलोनी कलवार रोड जयपुर और सोनू कुमार चतुर्वेदी (32) पुत्र श्रीलाल चतुर्वेदी निवासी रघुवंशी तहसील करौली जिला करौली, राजस्थान की मौत हो गई।

बस का पहिया निकल गया

सैफई मिनी पीजीआई के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि हमारे पास 43 परसेंट आ गए हैं, सात पेशेंट बहुत अधिक सीरियस है चार पैसेंट मृत अवस्था की स्थिति में लाए गए थे, यह बस गोरखपुर से अजमेर की तरफ जा रही थी। घायल यात्री अनिल हुड्डा ने बताया कि मैं लखनऊ से बैठा था बस में और जयपुर जा रहा था एमजे ट्रैवलर्स की बस पूरी तरह से फुल थी, बस का आगे का टायर निकल गया था बस डिसबैलेंस हो गई थी और ट्रक में जाकर के टकरा गई थी।

यह भी पढ़ें: दीपोत्सव में ढाई घंटे रहेंगे PM मोदी, सरयू आरती कर रामलला के मंदिर निर्माण का लेंगे जायजा

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox