होम / Extortion Sought from Businessman : वेब सीरीज देख व्यापारी से मांगी रंगदारी, पकड़े गए आरोपी दोनों सगे भाई

Extortion Sought from Businessman : वेब सीरीज देख व्यापारी से मांगी रंगदारी, पकड़े गए आरोपी दोनों सगे भाई

• LAST UPDATED : February 13, 2022

इंडिया न्यूज, सोनभद्र।

Extortion Sought from Businessman : घोरावल कस्बे के सराफा कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने सुल्तानपुर निवासी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। दोनों ने बताया कि मिर्जापुर वेब सीरीज देखकर रंगदारी मांगी। पुलिस ने दोनों को संबंधित धाराओं जेल भेज दिया है। सदर कोतवाली में एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि सात फरवरी को घोरावल निवासी पन्नालाल गुप्ता ने पुलिस को एक करोड़ की रंगदारी मांगने की सूचना दी थी।

प्रतापगढ़ में मिला आरोपियों का लोकेशन (Extortion Sought from Businessman)

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा कराते हुए एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सीओ घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में चार टीमें गठित की। मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया तो लोकेशन प्रतापगढ़ के आसपुर क्षेत्र का मिला। पुलिस टीम वहां पहुंची तो उन्हें मामले में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। इसी आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुल्तानपुर जिले के चांदा से पट्टी जाने वाली सड़क पर स्थित रामनगर गांव से दो सगे भाइयों को पकड़ा। उन्होंने रंगदारी मांगने की बात स्वीकारी। उनसे चोरी के दो फोन बरामद हुए।

पुलिस टीम को 25 हजार का पुरस्कार (Extortion Sought from Businessman)

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मो.साजिद सिद्दीकी, कोतवाल घोरावल देवतानंद सिंह, सर्विलांस प्रभारी सरोजमा सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अमित तिवारी, देवेंद्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी कस्बा घोरावल, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह, अमर सिंह, शशि प्रताप सिंह, हरिकेश यादव, रितेश पटेल, सौरभ राय, दिलीप कश्यप, अमित सिंह, प्रकाश सिंह, हरिनारायण यादव, चंद्रशेखर यादव का अहम योगदान रहा। पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन के लिए एसपी ने नकद 25000 से पुरस्कृत किया है।

(Extortion Sought from Businessman)

Also Read : SP Candidate Allegation on BJP MLA Husband : सपा उम्मीदवार का भाजपा प्रत्याशी पर आरोप, पुलिस से मिलकर कराया जा रहा उत्पीड़न

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox