इंडिया न्यूज, मुरादाबाद:
Facility Available To Railway Passengers नादर्न रेलवे के सभी मंडल द्वारा संचालित की जाने वाली 92 एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को बेड रोल मिलना शुरू हो गया है। इसके अलावा 26 ट्रेनों में पर्दे भी लगाए जा चुुुके हैं। कोरोना संक्रमण फैलने के कारण लगभग दो साल तक रेल प्रशासन ने एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को चादर व कंबल देना बंद कर दिया था और पर्दे हटा दिए थे।
रेलवे बोर्ड ने मार्च में फिर से एसी के यात्रियों को चादर व कंबल देने व पर्दा लगाने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद ट्रेनों का संचालन करने वाले रेल मंडल के अधिकारी चादर, कंबल व पर्दे खरीदने में जुट गए। उत्तर रेलवे मुख्यालय के विभिन्न मंडल द्वारा 92 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जिसमें एसी कोच लगे हुए हैं।
सभी ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को चादर व कंबल मिलना शुरू हो गया है। मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन द्वारा सात ट्रेनों का संचालन किया जाता है, सभी ट्रेनों में चादर व कंबल यात्रियों को उपलब्ध हो रहा है।