होम / Fake Drug Dealer Arrested: नकली दवाओं के कारोबार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गोदाम से भारी मात्रा में दवाई बरामद

Fake Drug Dealer Arrested: नकली दवाओं के कारोबार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गोदाम से भारी मात्रा में दवाई बरामद

• LAST UPDATED : December 8, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Fake Drug Dealer Arrested: राजधानी लखनऊ में बुधवार को पुलिस ने नकली दवाओं के कारोबारी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद हुई हैं। पुलिस इस नकली दवाओं के कारोबार की जड़ तक जाने के लिए पूछताछ कर रही है। अमीनाबाद पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी क्षेत्र से नकली दवाओं का कारोबार चल रहा है। सूचना मिलते ही तड़के सुबह पुलिस ने मौलवीगंज के मकान में छापा मारा और आसिफ नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आसिफ मुरादाबाद से यह दवाएं लाकर यहां सप्लाई करता था। इसमे कुछ जीवनरक्षक दवाओं के साथ यौनवर्धक कैप्सूल और टेबलेट्स हैं। यह नकली दवाएं कितनी घातक हैं इसकी जानकारी के लिए पकड़ी गई दवाओं के सैम्पल केजीएमयू भेजे जा रहे हैं। इन जनलेवा दवाओं को बनाने वालों से लेकर इन्हें बेचने वाले मेडिकल स्टोर तक का पता लगाया जा रहा है।

करीब 100 डिब्बा दवाएं बरामद Fake Drug Dealer Arrested

अमीनाबाद पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आसिफ रजा मुरादाबाद के बहेड़ी गांव का रहने वाला है। वह पहले उसी गांव के कामिल हसन की आयुर्वेदिक दवाओं की फामार्सूटिकल कम्पनी नमन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में पार्टनर था। लेनदेन के विवाद में वह अगल हो गया और इसी कम्पनी के टाइगर ब्रांड की नकली दवाएं बनाकर बाजार में बेचने लगा। इसकी जानकारी जब कामिल को हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। हमेशा की तरह बुधवार को भी आसिफ दवाओं की सप्लाई देने लखनऊ आया था। यहां उसके ठिकाने से पकड़ा गया। अभी तक करीब सौ डिब्बा दवाएं बरामद की गई हैं।

Read More: 4 Brothers in Law Murdered their Sister in Law: जमीन विवाद में 4 देवरों ने भाभी की फावड़े से की हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox