इंडिया न्यूज, कानपुर:
Famous Golden Of Kanpur Went Missing कानपुर में गोल्डन बाबा के नाम से चर्चित हुए काकादेव निवासी मनोज सेंगर आखिरकार चित्रकूट में मिल गए। वह वहां पर कामदगिरी की परिक्रमा कर रहे थे इस बीच उन्हें एक रिश्तेदार ने देखा और परिजनों को फोन कर बताया। उनके वहां होने की जानकारी मिलते ही परिजन वहां के लिए रवाना हो गए। बाबा दो किलों के सोने के जेवर पहनते हैं।
चर्चित काकादेव निवासी मनोज सिंह सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे से लापता थे। परिवार वालों के मुताबिक रोजाना सुबह वह उठने के बाद पड़ोस में स्थित हास्टल जाते और एक डेढ़ घंटे तक वहां की व्यवस्था देखने के बाद लौट आते। लौटने के बाद दैनिक कार्यों को करते। मंगलवार की सुबह आम दिनों की तरह ही वह उठे, लेकिन सबसे पहले नहाने चले गए। नहाने के बाद उन्होंने गेरुए वस्त्र पहने चले गए। सुबह दस बजे तक जब वह नहीं लौटे तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की। दोपहर बाद तक जब उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो स्वजनों ने कल्याणपुर पुलिस को सूचना दी।
उनके जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें वह घर के पास पैदल जाते और मुख्य मार्ग पर एक ई रिक्शा में बैठकर जाते दिखाई दिए थे। जिस तरह से वह जेवरात, मोबाइल आदि घर पर ही छोड़कर गए थे, उससे इस बात की पूरी आशंका थी कि वह किसी बात से नाराज होकर घर छोड़कर गए थे।