होम / Farrukhabad News: अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे सिपाही पर माफिया ने चढ़ाया ट्रैक्टर, इलाज के दौरान हुई मौत

Farrukhabad News: अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे सिपाही पर माफिया ने चढ़ाया ट्रैक्टर, इलाज के दौरान हुई मौत

• LAST UPDATED : June 9, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज),Farrukhabad News: थाना नवाबगंज में तैनात 2021 बैच के सिपाही के ऊपर खनन माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे देर रात आवास विकास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

उपनिरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे

थाना नवाबगंज में तैनात सिपाही रोहित पुत्र जसवंत सिंह उम्र 24 वर्ष रात्रि ड्यूटी पर तैनात था। शनिवार/रविवार देर रात ग्राम नगला चंदन मैं अवैध खनन की सूचना मिली। जिस पर संतोष उपनिरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ सिपाही गाड़ी में बैठे रहे। वही रोहित गाड़ी से बाहर निकला और खनन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया। जिससे गुस्सा आए खनन माफिया ने ट्रैक्टर सिपाही के ऊपर चढ़ा दिया। सिपाही के गंभीर रूप से घायल होने पर थाना पुलिस उसे लेकर शहर के निजी अस्पताल पहुंची। करीब तीन घंटे के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

ALSO READ: Basti News: महिला अधिकारी से बस्ती विकास भवन में छेड़छाड़, CEO ने किया सस्पेंड

इलाज के दौरान सिपाही की मौत

इसके बाद निजी अस्पताल में एसपी विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, जसवंत सिंह, सीओ अमृतपुर रवींद्रनाथ राय, सीओ कायमगंज, सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई है। करीब 8:45 बजे मृतक रोहित का भाई सचिन कुमार अस्पताल पहुंचा। भाई ने बताया कि वह जेल पुलिस में है। मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया नवाबगंज थाना क्षेत्र में तैनात इस सिपाही बीती रात्रि इंस्पेक्टर के साथ गस्त पर था। इस दौरान खनन माफिया द्वारा सिपाही के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया। जिसे इलाज के लिए फर्रुखाबाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई। खनन माफिया की शिनाख्त कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। सिपाही का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ALSO READ: Varanasi News: BHU के 94 प्रोफेसर को प्रशासन ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है वजह

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox