होम / Fast Growing Corona Infection : तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, यूपी के कई जिलों में बढ़ी सख्ती

Fast Growing Corona Infection : तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, यूपी के कई जिलों में बढ़ी सख्ती

• LAST UPDATED : January 8, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Fast Growing Corona Infection यूपी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात यह है कि नोएडा और गाजियाबाद में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते स्थानीय प्रशासन कई तरह के प्रतिबंधों का ऐलान कर चुका है। इसके चलते मिनी लाकडाउन जैसी स्थिति है। इन प्रतिबंधों के बावजूद जरूरी काम और सेवाओं से जुड़े लोगों पर कोई प्रतिबंध नहीं है, इसके अलावा बिना रोक टोक के लोग अपने काम निपटा सकते हैं।

कोरोना को लेकर लगाया गया है नाइट कर्फ्यू Fast Growing Corona Infection

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में अब रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही आगामी 14 जनवरी तक जिम, स्पा, स्विमिंग पूल और सिनेमा हाल बंद हैं। रेस्तरां 50 प्रतिशत के साथ ही खुले हैं।

बिना मास्क के सामान नहीं देने का आदेश Fast Growing Corona Infection

डीएम सुहास एलवाइ के मुताबिक, मार्केट में बगैर मास्क के दुकानदार सामान नहीं देंगे। ग्राहकों को दुकान से सामान लेने से पहले मास्क लगाना जरूरी होगा। इसके साथ ही शारीरिक दूरी का पालन भी अनिवार्य रूप से करना होगा। वहीं, व्यावसायिक गतिविधियों पर कोई रोक नहीं है।

लागू की गई है धारा 144 Fast Growing Corona Infection

जिले में धारा 144 आगामी 31 जनवरी तक लागू की गई है। धारा 144 की स्थिति में सार्वजनिक जगहों पर पांच या उससे ज्यादा आदमी एक साथ जमा नहीं हो सकते हैं। जरूरत पड़ने पर धारा 144 के तहत इंटरनेट सेवाओं को भी ठप किया जा सकता है। हथियारों के ले जाने पर भी पाबंदी होती है। नियम तोड़ने पर केस दर्ज किया जा सकता है और दोषी पाए जाने पर अधिकतम तीन साल कैद की सजा हो सकती है।

Read More: Iucknow Crime: लखनऊ के फरार चार वकीलों पर पुलिस ने घोषित किया 25-25 हजार का इनाम, महिला न्यायिक अधिकारी पर अभद्रता का है आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox