इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Fast Growing Corona Infection यूपी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात यह है कि नोएडा और गाजियाबाद में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते स्थानीय प्रशासन कई तरह के प्रतिबंधों का ऐलान कर चुका है। इसके चलते मिनी लाकडाउन जैसी स्थिति है। इन प्रतिबंधों के बावजूद जरूरी काम और सेवाओं से जुड़े लोगों पर कोई प्रतिबंध नहीं है, इसके अलावा बिना रोक टोक के लोग अपने काम निपटा सकते हैं।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में अब रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही आगामी 14 जनवरी तक जिम, स्पा, स्विमिंग पूल और सिनेमा हाल बंद हैं। रेस्तरां 50 प्रतिशत के साथ ही खुले हैं।
डीएम सुहास एलवाइ के मुताबिक, मार्केट में बगैर मास्क के दुकानदार सामान नहीं देंगे। ग्राहकों को दुकान से सामान लेने से पहले मास्क लगाना जरूरी होगा। इसके साथ ही शारीरिक दूरी का पालन भी अनिवार्य रूप से करना होगा। वहीं, व्यावसायिक गतिविधियों पर कोई रोक नहीं है।
जिले में धारा 144 आगामी 31 जनवरी तक लागू की गई है। धारा 144 की स्थिति में सार्वजनिक जगहों पर पांच या उससे ज्यादा आदमी एक साथ जमा नहीं हो सकते हैं। जरूरत पड़ने पर धारा 144 के तहत इंटरनेट सेवाओं को भी ठप किया जा सकता है। हथियारों के ले जाने पर भी पाबंदी होती है। नियम तोड़ने पर केस दर्ज किया जा सकता है और दोषी पाए जाने पर अधिकतम तीन साल कैद की सजा हो सकती है।