इंडिया न्यूज, मथुरा :
Fear of Child Falling in Pond in Mathura ननिहाल आया दो साल का बालक खेलते समय कहीं गुम हो गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामीणों ने बालक के तालाब में गिरने की आशंका व्यक्त की है।
बालक के लापता होने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। इससे पूरा गांव एकजुट हो गया। सभी ग्रामीण तालाब को खाली करने में जुट गए। इससे बालक का सुराग लग सके। वहीं, ग्रामीणों को प्रशासन की ओर से अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि नंदगांव के रहने वाले शरीफ का दो वर्षीय पुत्र आरीयन अपनी ननिहाल में आया हुआ था। बच्चे के गायब होने की जानकारी उन्हें मिली थी। काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं भी बच्चे का सुराग नहीं लगा। परिवारीजनों को आशंका है कि बच्चा कहीं खेलते हुए तालाब में तो नहीं चला गया। इसके चलते गांववासी तालाब को खाली करने की जुगत में है।
Read Also : Horrific Car accident in Basti : सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत
Read More : IIT Kanpur Professor Claims : 22 जून से कोरोना की चौथी लहर, अगस्त में आएगा पीक
Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण