इंडिया न्यूज, अलीगढ़:
fear of new wave of corona virus कोरोना की नई लहर आने की संभावना उत्पन्न हो रही है। हालात यह है कि संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में नए वार्ड बनाने की पहल शुरू हो गई है। हालात यह है कि अलीगढ़ समेत प्रदेश के समस्त जनपदों में जिला स्तरीय अस्पतालों से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड संख्या में वृद्धि की जा रही है। इसके लिए नए वार्ड बनेंगे। सरकार ने धनराशि आवंटित कर दी गई है।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में सरकारी अस्पतालों के अंदर काफी अफरा-तफरी रही। रोगियों को वेंटीलेटर-आइसीयू तो छोड़िए, बेड तक नहीं मिल पाए। कोरोना के रोगी भर्ती किए गए तो दूसरे रोगियों को बेड नहीं मिल पाए। ऐसी स्थिति फिर से आ सकती है। वहीं, अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में बेड क्षमता, पुरानी जनसंख्या के आधार पर है। ऐसे में संसाधन ही नहीं, नया स्ट्रक्चर भी बनाने की आवश्यकता है। नई लहर की आशंका भी खत्म नहीं हुई है। अत: सरकार ने बेड क्षमता बढ़ाने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया है।
अलीगढ़ में मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में 42 बेड, दीनदयाल अस्पताल में 32 बेड, समस्त 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 20-20 बेड व 35 पीएचसी में छह-छह नए बेड के नए वार्ड बनेंगे। वर्तमान में दोनों जिला स्तरीय अस्पतालों में 200-200 बेड स्वीकृत हैं। सीएचसी में 30-30 बेड व पीएचसी में 10-10 बेड की सुविधा है। इससे अस्पतालों में बेड संख्या में 15 से 60 प्रतिशत तक की वृद्धि हो जाएगी। 1210 बेड अतिरिक्त हो जाएंगे।