इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
fever outbreak in deoria यूपी के देवरिया जिले में इन दिनों बुखार समेत कई अन्य बीमारियों का प्रकोप है। हालात यह है कि बुखार समेत उल्टी, दस्त के रोगियों का तांता अस्पताल में लगा हुआ है। इसके चलते दवाईयों की किल्लत भी उत्पन्न हो गई है। इससे रोगी परेशान हो रहे हैं।
देवरियां में इन दिनों तेज गर्मी और लू का प्रकोप है। इसके चलते हर उम्र के लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। हालात यह रहे कि जिला अस्पताल में 1490 रोगियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। तपिश के बीच चिलचिलाती धूप में रोगी इलाज के लिए पहुंचे। इनमें उल्टी, दस्त व बुखार के रोगियों की संख्या सबसे अधिक रही। रोगियों की भीड़ को संभालने में होमगार्ड व सुरक्षा गार्ड पसीने-पसीने रहे। उधर वार्ड में भर्ती रोगियों व ओपीडी में देखे गए रोगी ब्लड जांच के लिए पूरा दिन परेशान रहे।
अस्पताल के दवा वितरण कक्ष से गैस, एलर्जी समेत कई दवाएं नहीं मिली। डाक्टर की पर्ची पर लिखी सभी दवाएं रोगी को नहीं मिली। ऐसे में रोगियों को बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ गई। इधर अस्पताल के सीएमएस डा. एएम वर्मा ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था में लगातार सुधार किया जा रहा है। तेज गर्मी के कारण अचानक मरीजों की संख्या बढ़ गई है।