इंडिया न्यूज, फिरोजाबाद : Fire Broke out Between Engine and Coach in Firozabad कानपुर से टूंडला (Kanpur to Tundla) आ रही पैसेंजर ट्रेन के इंजन और कोच (the coach of a passenger train) के बीच अचानक आग लग गई। आनन-फानन ट्रेन को हिरनगांव में रोककर नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई। चालक और गार्ड ने सूझबूझ से अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर जल्द ही बुझा दी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आग से इंजन बंद होने पर दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन को आगे भिजवाया गया। इस दौरान ट्रेन करीब दो घंटे खड़ी रही।
कोच में आग लगने की घटना गुरुवार रात करीब 9:50 बजे की है। कानपुर से टूंडला की ओर आ रही 04187 ईएमयू जैसे ही फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन से गुजरी, तभी हिरनगांव स्टेशन से पूर्व ट्रेन के इंजन व कोच के बीच में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इससे इंजन ने काम करना बंद कर दिया। चालक सरदार सिंह और गार्ड रमेशचन्द्र श्रीवास्तव ने तत्काल अग्निशमन यंत्रों से लगी आग पर काबू पा लिया।
Connect With Us : Twitter Facebook