इंडिया न्यूज, देवरिया:
देवरिया जिले के मदनपुर कस्बे के शेख टोला में मंगलवार को लगी आग से तीन घरों का लाखों का सामान जल गया। इस दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से कस्बे में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया।
कस्बा के रहने वाले गोबरी प्रसाद पुत्र सम्पत की पुत्री की शादी एक मई को होनी है। मंगलवार को मंगनी की रस्म थी, जिसमें आए मेहमानों के लिए दोपहर में खाना बन रहा था। अचानक घर की टाट में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग विकराल रूप ले लिया। आग से रसोई गैस का सिलेंडर तेज धमाके के साथ ब्लास्ट कर गया। धमाके के बाद आग और तेज हो गई व आसपास के तूफानी व अलगू के मकान को भी अपने आगोश में ले लिया। रुदपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
आग से गोबरी के घर में पुत्री की शादी के लिए रखा करीब डेढ़ लाख रुपये नकदी समेत अन्य समान जल कर राख हो गया। आग बुझाने में सुनैना पुत्री बिहारी व बबिता पुत्री अलगू झुलस गई। जिनका इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते केस पर सीएम योगी ने टेस्टिंग बढ़ाने का दिया आदेश
ये भी पढ़ेंः यूपी के सीएम योगी का असली नाम क्या, यह पूछने वाले पर हाईकोर्ट ने ठोक दिया जुर्माना