इंडिया न्यूज, Shikohabad Fire News: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में कटरा बाजार स्थित कपड़े के थोक कारोबारी की पांच मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने तीन घंटे तक आग बुझाने में जुटी रहीं। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। मकान के अंदर रखे रसोई गैस सिलिंडर निकाल लेने से बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं, आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
आग मकान की तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल में लगी होने के कारण फिरोजाबाद नगर निगम से एयरलिफ्ट मशीन को मंगाया। मकान की लंबाई अधिक, आगे संकरा तथा पीछे चौड़ाई होने के कारण फायर कर्मियों को पहुंचने से दिक्कत हुई। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया गया है। एसडीएम शिव ध्यान पांडेय एवं सीओ कमलेश कुमार थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड कर्मियों का सहयोग करने के साथ भीड़ को हटवाया।
यह भी पढ़ेंः यूपी पुलिस का कारनामा : दरोगा ने सिपाहियों संग चांदी कारीगरों को लूटा, पांच लाख रुपये मांगें, निलंबित
आग के दौरान चिल-चिलाती धूप के साथ ही नगर निगम की एयर लिफ्ट में खड़े होकर आग की लपटों के बीच आग को काबू करने में जुटे थे। मकान के अंदर से लपटे निकल रहीं थी। वहीं दूसरी ओर चिलचिलाती धूप थी। मुख्य बाजार में आग लगने के बाद पुलिस ने मकान के आसपास की बीस दुकानों को बंद करा दिया था। दुकानों को बंद कराने के बाद भी दुकानदार वहीं खड़े रहे।
यह भी पढ़ेंः उन्नाव में संदिग्ध परस्थितियों में महिला के दो गोली लगी
Connect With Us : Twitter | Facebook