इंडिया न्यूज, सीतापुर:
Fire In Neem Tree सीतापुर के गांजर क्षेत्र में पुराने नीम के पेड़ में आग लग गई। करीब 100 साल पुराने इस हरे पेड़ में लगी आग को तमाम कोशिश के बाद बुझाया नहीं जा सका। पेड़ पूरी तरह से जलकर राख हो गया। मामला सकरन ब्लाक के ताहपुर गांव का है। आग कैसे लगी इस मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीण इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं।
गांव के लोगों का कहना है कि ताहपुर गांव के पूरब में नीम का पेड़ करीब 100 साल से अधिक पुराना था। ताहपुर गांव के गंगाराम चौरसिया ने बताया, यह नीम का पेड़ हरा-भरा था लेकिन, बुधवार सुबह इसमें अचानक आग लग गई। गांव वालों ने आग पर काबू पाने के लिए बोरिंग-इंजन से पूरे दिन पानी की बौछार की।
पर कामयाब नहीं हुए तो पुलिस और अग्निशमन विभाग को खबर की। मौके पर पुलिस भी आई। फायरब्रिगेड की गाड़ी आई और पानी की बौछार की गई, लेकिन वह भी पेड़ को जलने से बचा नहीं पाए। पेड़ में आग लगे आज शनिवार को चार दिन हो गए हैं। पेड़ के तनों में अभी भी आग जल रही है। धुआं उठ रहा है।
गांव वाले पुराने पेड़ को देवी स्थान मान करते थे पूजा: ग्राम रोजगार सेवक श्याम सुंदर ने बताया, ताहपुर गांव के पूरब में पुराना नीम का पेड़ था। इस पेड़ से 300 मीटर दूरी पर घाघरा नदी है। आसपास के गांव वाले पुराने नीम के पेड़ को शीतला माता की उपाधि देकर उसे पूजते थे। शादी-ब्याह में भी इस नीम के पेड़ का पूजन शीतला माता मंदिर के तौर पर होता था।
Also Read : Four Masked Miscreants 10 Lakhs from PNB : नकाबपोश चार बदमाश दिनदहाड़े पीएनबी से 10 लाख लूटकर भागे