India News UP (इंडिया न्यूज़), Firing: यूपी के कानपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर अधिवक्ता अश्वेंद्र सोनकर को बदमाशों ने खुलेआम धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता अश्वेंद्र ने यह बात खुद बताई कि पिछले कुछ दिनों से उनका सजल और अशोक के साथ कुछ वाद विवाद चल रहा है। जिसके दौरान अश्वेंद्र ने सरकारी संपत्ति के भेजे जाने पर उन दोनों के खिलाफ शिकायत भी लिखवाई है। पर वहीं दूसरी तरफ बदमाशों के हौसले काफी बुलंद होते दिख रहे हैं। बता दें कि कुछ अज्ञात बाइक पर सवार होकर अधिवक्ता के घर के बाहर से उन्हें जानलेवा धमकी दे रहे थे। इतना ही नहीं बदमाशों ने उनके घर पर फायरिंग भी की।
Read More: Angry Husband: पांच बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार पत्नी, गुस्साए पति ने घर में लगाई आग
जानकारी के मुताबिक फायरिंग की आवाज सुनकर जैसे ही अधिवक्ता अपने घर से बाहर निकले वैसे ही बदमाशों ने उन पर गोली चलाने की कोशिश की और तुरंत मौके से फरार हो गए। अधिवक्ता अश्वेंद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें शक है कि यह हमला दूसरे पक्ष वालों ने ही करवाए हैं। हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है दूसरी तरफ पुलिस भी जांच में जुटी हुई है। यह मामला कानपुर के नजीराबाद का बताया जा रहा है।
Read More: Allahabad High Court: कोर्ट का बड़ा फैसला, वकीलों की हड़ताल पर लगाई रोक, जानें पूरी बात