Firozabad
इंडिया न्यूज, फिरोजाबाद (Uttar Pradesh)। भले ही योगी सरकार भ्रष्टाचार के मामले में सख्ती बरतने में लगी है। बावजूद इसके कुछ अधिकारी आज भी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। फिरोजाबाद में एक लेखपाल का किसी ग्रामीण से रिश्वत लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आने के बाद आलाधिकारी जांच कर कार्यवाही की बात कह रहे हैं।
तहसील परिसर में ली रिश्वत
फिरोजाबाद के तलहसील टूण्डला में तैनात एक लेखपाल का तहसील परिसर में खुलेआम किसी ग्रामीण से किसी कार्य के एवज में रिश्वत लेने का वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसी ग्रामीण से लेखपाल रिश्वत लेकर जेब में रख रहे हैं। लेखपाल का नाम अनिल कुमार बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद तलहसील प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आने के बाद उपजिलाधिकारी टूण्डला सतेंद्र कुमार सिंह मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 5 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद, 4 को 5-5 साल की सजा