इंडिया न्यूज, औरैया (Road Accident) : औरैया के बाबरपुर-सिकरोड़ी मार्ग पर शनिवार सुबह एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर एचटी पोल से टकरा गई। हादसे में पांच बच्चे घायल हो गए। बच्चों को दर्द से तड़पता छोड़ चालक मौके से भाग निकला। स्कूल के शिक्षकों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई की बात कही।
गिरधारीपुर स्थित नारायण पब्लिक स्कूल में लगी एक वैन शनिवार सुबह गोहानी खुर्द से 11 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बाबरपुर-सिकरोड़ी मार्ग पर हटे के अड्डा के पास पहुंचते ही वैन बेकाबू हो गई और एचटी लाइन के खंभे से टकरा गई। हादसे में रिशु (10), अंशुल (6), प्रज्ञा (4), सृष्टि (10) व मानवी (11) घायल हो गए। वैन चालक बच्चों को दर्द से तड़पता छोड़ मौके से भाग निकला। पुलिस ने वैन को कब्जे में ले लिया।
सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार ने गोहानी खुर्द जाकर घायल बच्चों का हालचाल जाना। सीओ ने बताया कि हादसे में घायल बच्चे सुरक्षित हैं। चालक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। इसके साथ ही वैन के कागजातों व मानकों की जांच कराई जा रही है।
स्कूल वैन के विद्युत पोल से टकराने के दौरान खंभा चटक गया था। हादसे के समय एचटी लाइन में करंट दौड़ रहा था। यदि बिजली के तार व खंभा टूट कर वैन के ऊपर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने जांच कर चालक पर बड़ी कार्रवाई की बात कही है।
यह भी पढ़ेंः यमुना एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत
यह भी पढ़ेंः हमने हर घर बिजली के लक्ष्य को किया पूरा : सीएम योगी
यह भी पढ़ेंः बाइकों की भिड़ंत के बाद पिकअप चढ़ने से पांच की मौत
Connect With Us : Twitter | Facebook