इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Fourth Phase Of Polling For UP Legislative Assembly यूपी विधान सभा 2022 के लिए 9 जिलोें में मतदान चल रहा है। इस चरण में 4 मंत्रियों सहित 624 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2017 में नौ जिलों की 59 सीटों में से 51 भाजपा गठबंधन के पास थीं। चार पर समाजवादी पार्टी तथा दो-दो पर बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी।
शाम करीब 4 बजे तक पीलीभीत मतदान में सबसे आगे रहा। वहीं लखनऊ व उन्नाव में मतदाता उदास नजर आ रहे हैं। फिलहाल मतदान जारी है। 59 विधानसभा क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक 49.89 प्रतिशत मतदान हो गया था। दूसरे स्थान पर लखीमपुर खीरी जिला है।
हरदोई, सीतापुर, लखनऊ तथा उन्नाव के मतदाता अभी भी उदास से हैं। पीलीभीत में तीन बजे तक 54.88, लखीमपुर खीरी में 52.29, सीतापुर में 50.33, हरदोई में 46.29, उन्नाव में 47.29, लखनऊ में 47.69, रायबरेली में 50.84, बांदा में 50.08 तथा फतेहपुर में 52.60 प्रतिशत मतदान हो गया था।