इंडिया न्यूज, एटा।
Freed the Panchayat House from SP Leader in Etah : अलीगंज ब्लॉक क्षेत्र के गांव पुराहार बुलाकीनगर में सपा नेता एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख के कब्जे से पंचायत घर मुक्त कराया गया। पंचायत घर पर लगे ताले तोड़कर इसे ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं मिनी मंडी में चल रही सपा नेता की इंटरलॉकिंग ईंट बनाने की मशीनों को जब्त कर लिया गया। (Freed the Panchayat House from SP Leader in Etah)
पिछले साल शिकायत की गई थी कि गांव में बने पंचायत घर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ओमपाल सिंह ने कब्जा कर रखा है। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एडीओ पंचायत ने 18 जून 2021 को ओमपाल सिंह पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि नवीन पंचायत घर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कब्जा कर रखा था। पंचायत घर पर लगे ताले तोड़कर नए ताले लगा दिए गए हैं। उसका कब्जा प्रधान और सचिव को दिया गया है।
इसी गांव में बनी मिनी मंडी में अवैध रूप से चल रही इंटरलॉकिंग ईंट बनाने की मशीनों को जब्त किया गया है। पूर्व में हुई ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ रिपोर्ट के मामले में चार्जशीट लग चुकी है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार राकेश कुमार, नायब तहसीलदार विक्रम सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे। (Freed the Panchayat House from SP Leader in Etah)
एसडीएम ने बताया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने ग्राम समाज की जमीन पर कई जगह अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। इसकी पैमाइश कराई जा रही है। सभी स्थानों पर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि नगला बल्लभ में 100 बीघा से अधिक चरागाह की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। उसकी पैमाइश कराई जा रही है। इसे भी जल्द कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा।
(Freed the Panchayat House from SP Leader in Etah)
Also Read : Corona Spreading Again in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में फिर फैल रहा कोरोना, लगातार तीसरे दिन बढ़ी संक्रमण दर