इंडिया न्यूज, फिरोजाबाद : Friend’s Name coming in Student’s Death in Firozabad फिरोजाबाद (Firozabad) जिले के थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव प्रतापपुर स्थित एक निमार्णाधीन कालेज में मंगलवार को बीएएमएस तृतीय वर्ष के छात्र का शव मिला। परिजनों ने कॉलेज बनवा रहे दोस्त पर उधारी के आठ लाख रुपये मांगने पर इंजेक्शन देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
एटा के शीतल नगर निवासी अंशुल यादव (26) आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी के फेस-1 में रहते हुए आरबी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, आगरा से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार दोपहर 12 बजे अंशुल ने खुद को दोस्त संदीप शुक्ला के पास टूंडला आने की बात कहते हुए लोकेशन दोस्त अंकुश के पास भेजी थी।
Also Read : Seventh Floor of Meerut’s Ansal Courtyard Engulfed in Fire : सिपाही के मकान में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार
छोटे भाई अनुज यादव को भी वहां बुलाया था। अनुज आगरा के एक हॉस्पिटल में ही जॉब करता है। वह अंशुल के साथियों के साथ डाली गई लोकेशन पर टूंडला पहुंचा तो अंशुल निमार्णाधीन कालेज में एक बिस्तर पर मृत मिला। उसके पास नियोवेक-10 इंजेक्शन व सिरिंज पड़ी मिली तथा उसके हाथ में कैनुला लगी हुई थी।
पिता सूरज पाल ने संदीप शुक्ला, भाई पीयूष शुक्ला और इनके पिता प्रताप नारायन शुक्ला निवासी एटा रोड, टूंडला के खिलाफ थाना पचोखरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक का मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज आदि साक्ष्य एकत्रित किए हैं। चौकीदार को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
Also Read : Murdered was 10 Years ago in Jhansi : रिटायर्ड फौजी की हत्या में दो भाइयों समेत तीन को उम्रकैद
Read More : Fierce fire in Kerala kills five : आग से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले
Connect With Us: Twitter Facebook