होम / Garden Galleria Mall: नशे में की फायरिंग, गाजियाबाद के दो सिपाही गिरफ्तार

Garden Galleria Mall: नशे में की फायरिंग, गाजियाबाद के दो सिपाही गिरफ्तार

• LAST UPDATED : July 15, 2024

India News UP ( इंडिया न्यूज ), Garden Galleria Mall: नोएडा का नामचीन गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। यह मॉल अक्सर विवादों में घिरा रहता है और इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है।

यह है पूरा मामला

गार्डन गैलेरिया मॉल में बने एक बार के अंदर शराब के नशे में धुत्त सिपाहियों ने सरकारी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। इस घटना ने मॉल की सुरक्षा व्यवस्था और वहां के बारों की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नोएडा का नामचीन गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है।

ये भी पढ़ें: BJP Meeting: ताजिया पर क्या बोल गए सीएम योगी, भाजपा कार्यसमिति की बैठक में योगी का संबोधन

यह मॉल अक्सर विवादों में घिरा रहता है और इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। गार्डन गैलेरिया मॉल में बने एक बार के अंदर शराब के नशे में धुत्त सिपाहियों ने सरकारी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। इस घटना ने मॉल की सुरक्षा व्यवस्था और वहां के बारों की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

थाने से ही दी जमानत

घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सिपाहियों की पहचान धीरज और मुकुल के रूप में हुई है, जो कि गाजियाबाद जिले में तैनात थे। हालांकि, पुलिस ने थाने से ही उन्हें जमानत दे दी। यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि इससे पहले भी गार्डन गैलेरिया मॉल में नशे की हालत में मारपीट और विवाद की घटनाएं हो चुकी हैं।

अवैध गतविधियां

मॉल के बारों में अवैध गतिविधियों की शिकायतें भी मिलती रही हैं। आबकारी विभाग ने कई बार मॉल के बारों में छापेमारी कर अवैध शराब की बिक्री को पकड़ा है। इसके बावजूद मॉल में अवैध गतिविधियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह मॉल सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-38-A में स्थित है और नोएडा का एक प्रमुख आकर्षण केंद्र है। मॉल में बार के अंदर फायरिंग की घटना ने लोगों के बीच डर और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

ये भी पढ़ें: UP Crime: डंडे से पीटकर युवती की हत्या, घर से 50 मीटर दूर ही घटना को दिया अंजाम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox