इंडिया न्यूज, Railway GM news : उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार
ने कानपुर सेंट्रल पर हकीकत परखने के लिए अपना भेष बदल लिया। वह बुधवार देर रात सिर पर अगौछा बांध प्लेटफार्म पर लगे स्टॉलों को देखा। उस भेष में रेलवे कर्मी उन्हें पहचान नहीं सके। जीएम ने प्लेटफार्म नंबर छह-सात पर जब पानी की बोतल मांगी तो 15 रुपये की बोतल उन्हें 20 रुपये में थमा दी।
उन्हें वहां ओवरचार्जिंग सहित कई अनियमितताएं मिली। इस मामले में वेंडर प्रदीप शर्मा (सोनू) का नाम दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने स्टॉल के खिलाफ और चेकिंग दल पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एनसीआर जीएम प्रमोद कुमार ब्रह्मपुत्र मेल में लगे निरीक्षण यान से प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल पहुंचे थे। उन्हें सेंट्रल से दिल्ली तक श्रमशक्ति एक्सप्रेस से जाना था। श्रमशक्ति पौने 12 बजे की है और उनके पास करीब आधा घंटा था। इसलिए वह अपने निरीक्षण यान से निकलकर करीब सवा 12 बजे आम यात्री बनकर सिर पर अंगौछा लपेटकर स्टॉल पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः कल लखनऊ आएंगे पीएम मोदी, स्वागत में सजने लगा है शहर
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने स्पेशल यान से निकलने की भी किसी को जानकारी नहीं दी। किसी करीबी के साथ भेष बदलकर निकले। उन्हें ओवरचार्जिंग समेत कई अन्य अनियमितताएं मिली हैं। इस पर सख्त कारवाई होना तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः मुरादाबाद आईएएस के उत्पीड़न से परेशान 16 इंजीनियरों ने मांगा सामूहिक इस्तीफा, शासन को भेजा पत्र