इंडिया न्यूज, Agra: gender test in Agra : आगरा का एक निजी अस्पताल प्रिया हास्पिटल में लिंग परीक्षण मामले का भंडाभोड़ हुआ। शनिवार को ट्रैप के आधार पर अस्पताल के संचालक डा. राजीव कुमार को पकड़ लिया। यह कार्रवाई हरियाणा पीसीपीएनडीटी की टीम ने स्थानीय टीम के साथ की। टीम को अस्पताल में कन्या भ्रूण मिला है।
पीसीपीएनडीटी प्रभारी डा. वीरेंद्र भारती ने बताया कि पूरे मामले को ट्रेस करने के लिए ट्रैप लगाया गया था। डमी गर्भवती को लिंग परीक्षण के लिए प्रिया हास्पिटल में भेजा गया। डा. राजीव कुमार ने इस काम के लिए 10 हजार रुपये लिए। लिंग परीक्षण करते हुए डा. राजीव कुमार को पकड़ लिया गया। हास्पिटल में एक महिला मिली है, उसका गर्भपात कराया गया है। एक कन्या भ्रूण भी मिला है। टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः चाचा और भतीजा के बीच खान के ‘आजम’ पर सवाल
यह भी पढ़ेंः हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई अब 6 जुलाई को