India News (इंडिया न्यूज़), Ghaziabad Police: गाजियाबाद पुलिस ने बुजुर्गों के लिए एक नई पहल की है जिसके तहत बुजुर्गों को गाजियाबाद पुलिस द्वारा समय पर सुविधा एवं सेवाएं मुहैया कराई जाएगी। इस योजना का नाम गाजियाबाद पुलिस ने सवेरा योजना रखा है इस योजना के तहत जिले में रहने वाले 60 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को पुलिस घर घर जाकर उनका रजिस्ट्रेशन करेगी।
जिसके बाद महज एक कॉल पर ही अगर बुजुर्ग किसी परेशानी में है तो पुलिस उनके द्वार पर खड़ी मिलेगी पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद ने बताया कि गाजियाबाद में तकरीबन 5,00,000 ऐसे बुजुर्ग हैं जो कि अकेले रहते हैं उन सभी तक पुलिस आगामी कुछ महीनों में यह सुविधा मुहैया कराएगी जिसके लिए अब तक एक हजार से ज्यादा बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन भी किया जा चुका है।
वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद कमिश्नर ने बताया कि पुलिस के साथ-साथ अन्य सामाजिक संस्थाओं की भी इस काम में मदद ली जा रही है पुलिस की इस पहल को जहां एक और बुजुर्ग भी सरहा रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्राइवेट एनजीओ आदि भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन कराने की कवायद में जुट गए हैं।