होम / बाइक न मिलने पर शादी से इंकार, युवती ने नदी में कूदकर दी जान

बाइक न मिलने पर शादी से इंकार, युवती ने नदी में कूदकर दी जान

• LAST UPDATED : June 8, 2022

इंडिया न्यूज, Hardoi News : हरदोई के पाली में दहेज में बाइक और अंगूठी न मिलने पर वर पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया। इससे परेशान युवती ने नदी में कूदकर जान दे दी। इससे परिजनों में चीख-पुकार मच गई। युवती के पिता ने युवक व उसके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। लड़की की 26 जून को बरात आनी थी।

शाहजहांपुर से तय हुई थी शादी

थाना क्षेत्र के ग्राम कहरई नकटौरा निवासी शीतू (18) की शादी शाहजहांपुर के मिजार्पुर थाने के भौती गांव निवासी रामू के साथ तय हुई थी। फरवरी में वरीक्षा हो चुकी थी। 26 जूून को बरात आनी थी। इससे पहले लड़के पक्ष ने दहेज में बाइक व अंगूठी की मांग शुरू कर दी। शीतू के परिजनों ने बाइक व अंगूठी देने में असमर्थता जताई। बुधवार सुबह लड़के पक्ष ने फोन करके बरात लाने से इंकार कर दिया। इसकी शिकायत करने पिता राम कुमार रूपापुर चौकी गए थे।

यह भी पढ़ेंः चिंगारी से आठ मकानों में लगी आग, दहेज का सामान जलकर राख, कैसे पीले होंगे हाथ

बिना बताए घर से निकल गई शीतू

शीतू बिना बताए घर से निकल गई। वह गांव के बाहर से निकली रामगंगा नदी में जाकर कूद गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव खोजा। परिजनों ने शादी से इंकार करने से परेशान होकर बेटी के आत्महत्या करने का आरोप लगाया है।
एसओ सुनील कुमार ने बताया कि मृतका के पिता राम कुमार की तहरीर पर रामू व उसके पिता ओमवीर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः बालाघाट में कुएं में उतरे तीन भाइयों समेत पांच की मौत, गैस रिसाव से तोड़ा दम

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox