होम / घर के बाहर से लापता बच्ची का शव नाले में मिला, खेलते समय नाले में गिरने का अनुमान

घर के बाहर से लापता बच्ची का शव नाले में मिला, खेलते समय नाले में गिरने का अनुमान

• LAST UPDATED : May 7, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ  : 

हुसैनगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम लापता बच्ची का शव पजावा नाला यानी गंदे नाला में मिलने की सूचना मिली। यह नाला बच्ची के घर के पास से ही निकलता है। पुलिस बच्ची के खेलते समय नाले में गिरने का अनुमान लगा रही है। बच्ची का शव मिलने से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। बच्ची की मां परिवार से अलग दिल्ली में रहती है।

खेलते समय अचानक हो गई थी लापता

मोतीनगर स्थित झोपड़पट्टी में रहने वाले इंदल की पांच वर्षीय बेटी पलक शुक्रवार शाम को खेलते वक्त गायब हो गई। रात में काम से लौटे इंदल ने बेटी को घर में न देख खोजबीन की। कोई सुराग न मिलने पर रात 12 के करीब थाना पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ेंः In May, the Weather Will be Mild and Sometimes warm : 24 से 48 घंटे के बीच लू तेज, फिर मौसम सामान्य हो जाएगा

बच्ची के नाले में धक्का देने की चर्चा

क्षेत्रीय लोगों में बच्ची के खेलते वक्त एक बच्ची के धक्का लगने से गिरने की चर्चा है। इस बिंदु पर भी जांच कराई जा रही है। बच्ची के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक नाका मनोज कुमार मिश्र ने बताया जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः महिला की गोली मारकर हत्या, खून से सना शव देख फैली सनसनी

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox