इंडिया न्यूज, कासगंज : Girl’s Body found Tied to Stone in Kasganj Kali River सदर कोतवाली क्षेत्र के कानरखेड़ा गांव के समीप से गुजरती काली नदी (Kali River)में बुधवार को एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। माना जा रहा है कि युवती की हत्या करके शव नदी में फेंका गया है। युवती का शव नदी से निकाले जाने के बाद भी नाक से खून बह रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम (Postmortem)कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद युवती की हत्या के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी।
Also Read : डंपरों की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल : One Died Road accident in Jalaun
कोतवाली पुलिस को बुधवार को पूर्वाह्न के समय युवती का शव नदी में पड़े होने की कानरखेड़ा के ग्रामीणों ने जानकारी दी। नदी में जिस तरफ युवती का शव पड़ा हुआ था। वहां उदय सिंह का खेत था। युवती का शव पत्थर से बंधा हुआ था। पुलिस ने मृतक युवती की उम्र 18 से 20 वर्ष की बताई है। युवती कत्थई रंग का कुर्ता पहने है, जबकि लाल और हरी धारीदार चैक की पजामी पहने है। उसके पैर में काला धागा बंधा है। पुलिस युवती की शिनाख्त के प्रयासों में जुटी है।
Connect With Us : Twitter Facebook