होम / Gold Scam: 8 करोड़ का सोना लेकर लखनऊ निकला था युवक, बीच रास्ते DRI ने धर-दबोचा

Gold Scam: 8 करोड़ का सोना लेकर लखनऊ निकला था युवक, बीच रास्ते DRI ने धर-दबोचा

• LAST UPDATED : July 13, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), Gold Scam: नई दिल्ली से 8 करोड़ के सोने के साथ एक युवक को पकड़ा गया है। सोहन नामक यह युवक, जो गोल्ड स्मगलर है और दिल्ली के करोल बाग का निवासी है। आरोपी युवक लखनऊ में सोना बेचने के लिए जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में DRI (Directorate of Revenue Intelligence) ने उसे धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक DRI के अधिकारियों ने जब युवक की तलाशी ली तो सभी चौंक गए। आरोपी के पास से कुल 11 किलोग्राम सोना बरामद हुआ, जो सोने की बिस्किट के रूप में था। ये सभी बिस्किट दुबई मेड थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह सोना तस्करी के माध्यम से भारत लाया गया था।

Read More: Bribe Case: विजिलेंस टीम का एक्शन, CMO ऑफिस के अधिकारीयों को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में आरोपी

जांच के दौरान 1 किलोग्राम सोने के आभूषण XUV के नीचे दबा हुआ मिला। जानकारी के मुताबिक आरोपी को अगले 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा। युवक से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। यह मामला तब सामने आया जब DRI को एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में सोना लेकर यात्रा कर रहा है। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोहन को रोका और तलाशी ली, जिसमें यह सोना बरामद हुआ और मामले का पर्दाफाश हुआ।

Read More: UP Viral News: दूल्हे ने की ऐसी हरकत दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार, हैरान कर देगा ये मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox