इंडिया न्यूज, वाराणसी:
शारजाह से वाराणसी आए दो यात्री बेहद चालाकी से जूते के तल्ले में करीब 48 लाख की कीमत का सोना छुपा कर ले गए। पर एयरपोर्ट में कस्टम के एक्सरे विंग में धर लिए गए। यह मामला लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है। मुकदमा दर्ज कर दोनों यात्रियों को जेल भेज दिया गया।
रविवार को शारजाह से वाराणसी आने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से वाराणसी पहुंचे यात्रियों की कस्टम टीम द्वारा जांच की जा रही थी। एक्सरे जांच के दौरान कृष्ण कुमार नामक यात्री के जूते के अंदर सोना रखे होने की जानकारी मिली। कस्टम टीम ने उसे खोलकर देखा तो उसमें से 395.400 ग्राम सोना बरामद हुआ जिसकी कीमत 21.35 लाख बतायी गयी।
इसी तरह इसी विमान से वाराणसी पहुंचे हरेंद्र प्रसाद नामक यात्री का भी एक्सरे किया गया। एक्सरे के दौरान हरेंद्र प्रसाद के जूते में भी सोना रखे होने की जानकारी मिली। कस्टम टीम ने हरेंद्र के जूते से कस्टम टीम ने 495.600 ग्राम सोना बरामद किया, बरामद सोने की कीमत 26.76 लाख रुपए बतायी गयी।
ये भी पढ़ेंः कार शोरूम में जबरदस्त आग, आग में फंस गए पांच कर्मचारी, कड़े संघर्ष के बाद निकाला जा सका
ये भी पढ़ेंः Raisina Dialogue में होगा वैश्विक मुद्दों पर मंथन, पीएम मोदी करेंगे तीन दिनी संवाद का शुभारंभ