India News (इंडिया न्यूज़),Gonda News: यूपी के गोंडा जिले में आज रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय योगा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। करें योग, रहें निरोग की अवधारणा के साथ आज जन प्रतिनिधियों और मंडल और जिले के अफसरों ने योग सप्ताह का शुभारंभ किया। 9वां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस जो कि 21 जून को मनाया जाना है।
इसको लेकर तैयारियां भी जोरों पर है और पूरे जनपद में जगह-जगह योगाभ्यास करा कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर भारत की केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि इस वर्ष देश का हर व्यक्ति योग से जुड़ जाए और योगाभ्यास करना शुरू कर दें। इसी लक्ष्य के साथ इस बार 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसी क्रम में आज जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा और आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्रा ने पुलिस लाइन ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ किया।
दीप प्रज्वलित कर बाकायदा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और जिले के अफसरों के अलावा पुलिस के जवान, आयुष विभाग के अफसर-कर्मचारी, स्थानीय लोग और सैकड़ों लोगों ने पुलिस लाइन में योगाभ्यास किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि जिस तरह की जीवन शैली मनुष्य जी रहा है। ऐसे में योग से तमाम रोगों और विकारों का नाश हो जाता है। ऐसे में सभी को योग करने की जरूरत है और भागदौड़ की जिंदगी में स्वस्थ रहा जा सकता है।