होम / Gorakhpur AIIMS News: गोरखपुर एम्स में अब उपलब्ध होगें शेल्टर होम, परिचारक अब नहीं खाएंगे धक्के 

Gorakhpur AIIMS News: गोरखपुर एम्स में अब उपलब्ध होगें शेल्टर होम, परिचारक अब नहीं खाएंगे धक्के 

• LAST UPDATED : October 13, 2023
India News(इंडिया न्यूज़), Gorakhpur AIIMS News: गोरखपुर एम्स में कमजोर आर्थिक क्षमता वाले मरीज व उनके परिजन परिसर में इधर-उधर टहलकर रात गुजारने को विवश होते हैं। ऐसे मरीजों व उनके परिजनों के लिए अब एम्स परिसर में ही इमरजेंसी वार्ड से थोड़ा आगे जाने पर बने शेल्टर होम में बेड उपलब्ध होगा।अपने मरीज का उपचार कराने आए तीमारदारों को अब सड़क पर रात नहीं गुजारनी पड़ेगी। मरीजों के परिजनों के लिए एम्स परिसर में भी शेल्टर होम शुरू हो गया है। यहां 75 रुपये में एक रात के लिए बेड उपलब्ध होगा। अभी इसकी क्षमता 50 बेड की है, जिसे आगे 175 बेड तक बढ़ाया जाएगा।

शेल्टर होम में अब होगें बेड उपलब्ध

हर दिन करीब ढाई हजार मरीज ओपीडी में आते हैं। इसके अलावा करीब 700 मरीज अलग-अलग वार्ड में भर्ती रहते हैं। गोरखपुर शहर व जिले के अन्य हिस्सों से आए मरीज व उनके परिजनों को अगर यहां रुकना पड़े तो कोई न कोई उपाय कर लेते हैं, लेकिन बगल के जिलों कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया तथा पड़ोसी राज्य बिहार के छपरा, सीवान, बेतिया, बगहा के मरीजों को काफी दिक्कत होती है। यहां नेपाल के मरीज भी आते हैं।आर्थिक रूप से संपन्न लोग तो अपने लिए होटल या लाॅज में कमरा बुक कर लेते हैं, लेकिन कमजोर आर्थिक क्षमता वाले मरीज व उनके परिजन परिसर में इधर-उधर टहलकर रात गुजारने को विवश होते हैं। ऐसे मरीजों व उनके परिजनों के लिए अब एम्स परिसर में ही इमरजेंसी वार्ड से थोड़ा आगे जाने पर बने शेल्टर होम में बेड उपलब्ध होगा।

एम्स कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने किया उद्घाटन

बृहस्पतिवार को इसका उद्घाटन एम्स की कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने किया। उन्होंने बताया कि दो मंजिला भवन में 25-25 बेड उपलब्ध है। पुरुषों को भूतल पर और महिलाओं को प्रथम तल पर बेड उपलब्ध कराया जाएगा। यहां अलग से कपड़े धोने और सुखाने के लिए जगह उपलब्ध रहेगी , जिससे मरीज व उनके साथ वालो को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

प्राथमिकता के आधार पर रैन बसेरा होगा उपलब्ध

उन्होंने बताया कि एम्स में भर्ती मरीजों के परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर रैन बसेरा आवंटित किया जाएगा। पुरुष मरीज के एक तीमारदार और महिला मरीज के मामले में दो तीमारदार को बेड आवंटित किया जाएगा। प्रतिदिन एक बेड के लिए 75 रुपये चार्ज लगेगा। हमने 50 बिस्तरों से शुरुआत की है जो समय के साथ बढ़कर 150 बिस्तरों तक पहुंच जाएगी। भर्ती मरीज के परिजन ओपीडी भवन के बिल काउंटर से बेड बुक करा सकते हैं।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox