Gorakhpur
इंडिया न्यूज़, गोरखपुर (Uttar Pradesh)। हम में से न जाने कितने ही लोग हैं जो अपने घरों में पानी मिला दूध पीते हैं। ज़्यादातर दूधिया दूध में पानी मिलाकर ही बेचते हैं। जिसके लिए हम उन्हें उनके मन मुताबिक रुपए भी देते हैं। लेकिन गोरखपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दूधिया को दूध में पानी मिलाना भारी पड़ गया। दूध में पानी मिलाने को लेकर बांसगांव सिविल न्यायालय ने एक बुज़ुर्ग को एक साल के कारावास की सज़ा सुना दी। साथ ही दो हज़़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
दूध में पानी मिलाने पर एक साल की कैद
यह अनोखा मामला बेलघाट के एकौना से सामने आया है। जहां सभाजीत यादव नाम के एक दूधिया को बांसगांव सिविल न्यायालय ने दूध में पानी मिलाने के मामले में एक साल के कारावास की सज़ा सुनाई और दो हज़़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसके अलावा सभाजीत यादव को जुर्माना नहीं जमा करने पर एक महीने की सज़ा और भुगतनी पड़ सकती है। आपको बता दें कि मामले की सुनवाई पिछले 12 सालों से चल रही थी। जिस पर 19 दिसंबरल 2022 को फैसला आया है।
ऐसे पकड़ा गया दूधिया
बता दें कि तत्कालीन खाद्य निरीक्षक चंद्रभानु ने विशेष छापामार अभियान के तहत 24 फरवरी 2010 को सभाजीत यादव से दूध का नमूना एकत्रित किया था। जिसे जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में दूध में पानी मिले होने की पुष्टी हुई। इस पर पीएफए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। सुनवाई के दौरान दोष सिद्ध होने पर सभाजीत यादव के खिलाफ सज़ा सुनाई गई थी।
कारोबारियों के खिलाफ भी हुई कार्रवाई
इसके अलावा कुछ कारोबारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। बता दें कि नमूनों की जांच में विभिन्न खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता खराब होने के चलते खाद्य विभाग ने नवंबर के महीने में 35 खाद्य कारोबारियों पर 4.20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इन नमूनों में बिस्किट, आटा, कैंडी, फलहारी नमकीन, दूध, पनीर आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः Auraiya: फेसबुक पर दोस्ती के बाद लड़कियों से पैसे वसूलने वाला फर्जी दारोगा गिरफ्तार