होम / Gorakhpur: सीएम योगी ने जनता दरबार में सुनीं 100 फरियादियों की समस्याएं, गुरुद्वारे में कृपाण से हुए सम्मानित

Gorakhpur: सीएम योगी ने जनता दरबार में सुनीं 100 फरियादियों की समस्याएं, गुरुद्वारे में कृपाण से हुए सम्मानित

• LAST UPDATED : November 28, 2022

Gorakhpur

इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Uttar Pradesh)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के गोरखपुर दौरे पर हैं। सोमवार सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया। उन्होंने 100 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं। जनता दरबार में सबसे अधिक जमीन विवाद और इलाज के लिए धन की मांग को लेकर समस्याएं आईं। सीएम योगी ने जमीन की समस्या को जल्द सुलझाने का निर्देश अफसरों को दिया। यह भी कहा कि वह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकना नहीं चाहिए।

इसके बाद सीएम योगी जटाशंकर गुरुद्वारा कार्यक्रम में हुए शामिल हुए। यहां कमेटी की तरफ से कृपाण और सिरोपा देकर किया गया सम्मानित किया गया। दरअस, गोरखपुर में धूमधाम से सिख समाज के नौवें गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व मनाया जा रहा है। यहां सीएम ने कहा कि 347 वर्ष पहले भारत को क्रूर हाथों से मुक्त कराने के लिए गुरु श्री तेग बहादुर जी ने बलिदान दिया था।

जटाशंकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। उन्होंने हमेशा सिख समाज के उत्थान की दिशा में कार्य किया है। प्रबंधक कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री को कृपाण और सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: अब सिर्फ 9वीं और 10वीं के मदरसा छात्रों को मिलेगा वजीफा, 1 से 8वीं तक रोक

यह भी पढ़ें: चिड़ियाघर में टॉय ट्रेन से कटकर टीचर की मौत, पिकनिक मनाने आए पति और बच्चों के सामने हुआ ये दर्दनाक हादसा

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox