Gorakhpur
इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Uttar Pradesh) । गोरखपुर में डेंगू इन दिनों अपने चरम पर है। आंकडा 2 सौ के पार हो चुका है। हर तीसरा घर डेंगू के चपेट में आने से परेशान है। ऐसे में डेंगू के बढ़ते मरीजो की संख्या को लेकर कुछ प्राइवेट अस्पताल इसे अवसरवादी बना रहे है। प्लेट्लेस के नाम पर गंदा खेल खेल रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों के कुछ लोगो के द्वारा डेंगू के मरीजो को प्लेट्लेस के नाम कर उन्हें डरा उनसे मोटी रकम ऐंठ ले रहे हैं।
गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशुतोष कुमार दुबे का कहना है कि कुछ प्राइवेट अस्पतालों के द्वारा ये खेल खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में प्लेटलेट्स पर्याप्त मात्रा में है। यदि कोई अस्पताल परेशान करता है तो इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को दें। डेंगू के मरीजो में जब प्लेट्लेस 6 हजार से निचे आता है, तब प्लेट्लेस की जरूरत पड़ती है।
गोरखपुर में डेंगू को लेकर जिस तरत प्लेट्लेस का खेल चल रहा है, उससे किसी से अछूता नहीं है। जिसका खामियाजा मरीज व उनके तीमारदारो को भुगतना पड़ता है। शायद यही वजह है कि डेंगू के मामले को लेकर चल रहे प्लेट्लेस के खेल पर प्रशासन भी गंभीर है और तीमारदारो से बार बार अपील कर रहा है कि इस तरह के मामले को तत्काल जानकारी में लाये ताकि बाकी लोगो को इस परेशानी से उन्हें निजात दिलाया जा सके।
यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की जांच हुई तेज, बीएसपी के इन दो सांसदों की बढ़ सकती हैं मुसीबतें