होम / Gorakhpur News: बच्चों ने बनाई हाईटेक राखी, गीडा की राखी करेगी राम लला की हिफाजत…. 

Gorakhpur News: बच्चों ने बनाई हाईटेक राखी, गीडा की राखी करेगी राम लला की हिफाजत…. 

• LAST UPDATED : August 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Sushil Kumar, Gorakhpur News: आईटीएम् गीडा की राखी करेगा राम लला की हिफाजत, हाईटेक सेंसर युक्त राखी भेजी जाएगी अयोध्या, किसी भी मूमेंट व् गतिविधियों पर करेगा एलर्ट, जी हां गोरखपुर के इन बच्चो ने एक ऐसा गैजेट तैयार किया है, जो काफी खास है, सेंसर युक्त ये डिवाज स्पेशली राम लला की हिफाजत के लिए इन बच्चों ने बनाया है, तकरीबन 3 से 4 हजार की लागत में तैयार ये राखी किसी के भी खतरे को भांप कर सबको करता है आगाह।

गीडा के छात्र छात्राओं ने बनाया हाईटेक सेंसर युक्त राखी

गोरखपुर आईटीएम गीडा बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन के तीन छात्र अमित श्रीवास्तव, मुश्कान शेख, अपूर्वा राय, ने भाई बहन के प्रेम व रक्षा का प्रतिक रक्षाबंधन के इस पावन त्यौहार पर भगवान श्री राम लला की सुरक्षा के लिये एक ऐसी राखी बनाई है, ज़ो राम लला की सुरक्षा करेगा, इस (रक्षा कवच राखी) को मुस्कान शेख अपूर्वा राय व अमित श्रीवास्तव ने 4 से 5 दिनों में तैयार किया है।

छात्रों ने कहा

छात्रों ने बताया, इस राखी के दो पार्ट है, पहला कवच राखी ज़ो मंदिर में भगवान श्री राम के पास होगा, और राखी का दूसरा पार्ट ज़ो वायरलैस टेक्नोलॉजी से लैस एक ऑब्जेक्ट सेंसर के रुप में है, ये ऑब्जेकट सेंसर मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्रों में लगाया जा सकता है, राखी व ऑब्जेकट सेंसर वायरलैस टेक्नोलॉजी की सहायता से एक दूसरे से जुड़े होते है, जैसे हीं मंदिर परिसर के प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई कहीं से भी अंदर आने का प्रयास करता है, तो ऑब्जेक्ट सेंसर के रेंज में आते ही भगवान राम के पास रखें गये (कवच राखी) में तेज अलार्म बज उठेगा, और वाइब्रेट के साथ लगातार एलार्म बजता रहेगा, जिससे वहाँ मौजूद मंदिर के पुजारी व सुरक्षा कर्मी समय रहते सतर्क हों सकतें है |

अयोध्या भेजी जायेगी हाईटेक कवच राखी 

आईटीएम कॉलेज के सचिव अनुज अग्रवाल ने बताया, हमारे कॉलेज में इन्नोवेशन सेंटर है, जिसमे छात्र अपने नए – नए आईडिया इन्नोवेशन के क्षेत्र काम करतें है, आज के यही छात्र कल के देश के भविष्य है, इन छात्र छात्राओं ने कवच राखी को बनाया है, इस राखी को बनाने में 3 हजार से 4 हजार रूपये का खर्च आया है, राखी को बनाने में छात्रों ने, अलार्म, वाइब्रेटर मोटर, ऑब्जेक्ट सेंसर, रेशमी धागा, बॉक्स, बटन सेल 3 वोल्ट, रिले 5 वोल्ट, इत्यादि का इस्तेमाल किया है, और ये राखी राम लला की हिफाजत करने के लिए बनाया गया है, और ये राखी हम लोग अयोध्या प्रशासन और मंदिर प्रशासन को उपलब्ध करायेंगे |

आगे और ज्यादा संख्या में बनाए जाएगी राखी

गोरखपुर के इन छात्र छात्राओं ने एक एसा डिवाइज बनाया है, जी दिवाईज से न केवल राम लला की हिफाजत होगी, बल्कि वहा प्रतिबंधित एरिया में अगर कोई मूमेंट होगा तो उसकी जानकारी भी इस डिवाइज के जरिये आगे राम लला के मंदिर में रखे दुसरे डिवाइज के पास बजेगा, निश्चित रूप से ये डिवाइज आने वाले समय में किसी सुरक्षा कवच से कम नहीं हगा, फिलहाल इसे अयोध्या में इस राखी राम लला को भेंट के लिए भेजा जा रहा है, अगर ये वहां डिवाइज लगाया गया तो आने वाले समय में इसे और बल्ब में बनाया जाएगा।

 

Also read: Uttarakhand News: अध्यापक पर ढाई वर्षीय बच्चे को बेरहमी से पीटकर घायल करने का आरोप, बच्चों के चेहरे पर मिली सूजन और चोट के…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox