India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: गोरखपुर में निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी ने वोटों की गिनती में धांधली का आरोप लगाया है। सपा की मेयर पद की प्रत्याशी काजल निषाद ने कहा कि जितने वोट डाले गए उससे ज्यादा वोटों की गिनती कैसे हो गई। उन्होंने इस मामले को लेकर धरना भी दिया। वहीं प्रशासन ने इसे टेक्निकल गलती बताया है। काजल निषाद ने इस मामले में सपा प्रमुख से बात की और आपबीती सुनाया।
इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर गंभार आरोप लगाया है। सपा प्रमुख और प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी ने मतदान से नहीं फरेबी मतगणना से जीत दर्ज की है। सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा कि “गोरखपुर में डाले गये वोटों से ज़्यादा वोट गिने जाने की धांधली की ख़बर पर चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर मतगणना की सत्यता को जाँचे और गलत पाये जाने पर रिकाउंटिंग करवाए।”
उप्र में भाजपा चुनाव जीतने के अपने हर पैतरें का इस्तेमाल कर रही है। हारती जगहों पर मतगणना धीरे करवा रही है। कुल वोटों से अधिक गिनने पर टेक्नीकल गलती बता रही है। अधिकारियों पर दबाव डालकर मनमानी रीकाउंटिग करवा रही है।
भाजपा फ़रेबी मतगणना से जीत रही है, मतदान से नहीं। pic.twitter.com/4vSFiTAd8h
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 13, 2023
अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी जिन सीटों पर हार का मुंह देख रही है वहां पर धीरे-धीरे गिनती करा रही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “उप्र में भाजपा चुनाव जीतने के अपने हर पैतरें का इस्तेमाल कर रही है। हारती जगहों पर मतगणना धीरे करवा रही है। कुल वोटों से अधिक गिनने पर टेक्नीकल गलती बता रही है। अधिकारियों पर दबाव डालकर मनमानी रीकाउंटिग करवा रही है। भाजपा फ़रेबी मतगणना से जीत रही है, मतदान से नहीं।”
सपा की गोरखपुर से मेयर पद की प्रत्याशी काजल निषाद ने आरोप लगाया कि “गोरखपुर में कुल 10 लाख मतदाताओं ने 36% वोट डाला था, उसके हिसाब से 3,60,000 वोट हुए जबकि 28वें राउंड तक 4।.50 लाख से अधिक वोट आ गए और अभी 36 राउंड की मतगणना होनी है। ऐसे में सवाल ये उठता है डेढ़ से 2 लाख वोट कहां से बढ़ गए!”
Also Read: