India News UP (इंडिया न्यूज), Gorakhpur: एसपी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पिपराइच पुलिस ने पति, उसकी मां, पिता, भाई और बहन समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दहेज उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पिपराइच थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को उसके ससुराल वालों ने सिर्फ इसलिए घर से निकाल दिया क्योंकि उसके पिता ने दहेज में दो लाख नकद और पल्सर बाइक नहीं दी थी।
विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जानमाल की धमकी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
पीड़िता रंजना प्रजापति ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2022 में कुशीनगर के हाटा कोतवाल क्षेत्र के पगराबारी गांव निवासी संतोष से हुई थी। शादी के वक्त ससुराल वालों ने जो भी मांग की थी, मेरे पिता ने उसे पूरा किया। नकदी के साथ जेवर, घरेलू सामान दिया गया था। इतना ही नहीं बारातियों का भी भव्य तरीके से स्वागत किया गया था। इन सब चीजों पर मायके वालों ने काफी पैसा खर्च किया था।
पीड़िता के मुताबिक, ससुराल जाने के कुछ दिन बाद ही वे फिर से दहेज की मांग करने लगे, लेकिन कुछ दिनों बाद उनका रवैया आक्रामक हो गया। मेरे ससुराल वालों ने मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने मुझे खाना देना भी बंद कर दिया। वे हर छोटी-छोटी बात पर मुझे ताना मारने लगे। शुरुआत में तो मैंने यह सोचकर सब कुछ बर्दाश्त कर लिया कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब मैं बहुत परेशान हो गई तो मैंने अपनी मां को फोन पर सारी बात बताई।
शिकायत पर पिपराइच पुलिस ने पति संतोष प्रजापति उसकी मां, पिता, भाई व बहन समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है