Gorakhpur
इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में अस्पताल में बिजली चले जाने से मरीज की मौत हो गयी। मौत के बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। मरीज के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मौके पर पुलिस भी पहुंची।
बिजली कटने से हुई मौत
गोरखपुर जिले बीआरडी मेडिकल कॉलेज में देवरिया जिला के थाना मदनपुर के टड़वा गांव निवासी 45 वर्षीय कर्ताराम सिंह को भर्ती था। भर्ती के दौरान उसे आईसीयू वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया। तभी अचानक से अस्पताल में बिजली चली गयी। अचानक से बिजली चली जाने से ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गयी और मरीज की मौत हो गयी। मौत के बाद डॉक्टरों द्वारा मरीज को मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों ने अस्पताल पर लगाया आरोप
मृत मरीज कर्ताराम सिंह के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मंगलवार को मरीज ठीक था और अपने परिवार से बातचीत करते हुए चल फिर भी रहा था। अचानक अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीज को आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की परिजाओं ने आईसीयू में भर्ती करने को मन किया था फिर भी अस्पताल प्रशासन नहीं मानी। जिसके बाद बिजली चले जाने के बाद ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो जाने से मरीज की मौत हो गयी। परिजनों का कहना है कि लापरवाही से मरीज की मौत हुई है।
परिजनों ने किया हंगामा
मरीज के मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि हंगामे के बीच अस्पताल के डॉक्टरों ने परिजनों के साथ अभद्रता करते हुए पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को जबरन बाजार करवा दिया।
मृतक गरीब परिवार से था और मजदूरी कर के घर चलता था। मृतक के 3 छोटे छोटे बच्चे हैं। मृतक के मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है।