इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के गरीब बेटियों की शादी के लिए 20 हजार रुपये अनुदान राशि दी जाती थी। सरकार ने व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना के पोर्टल को बंद करने की लिए एनआईसी को पत्र लिखा है। मई के बजट में इस योजना के लिए पैसा नहीं दिया गया था।
माह में दो बार मुफ्त राशन बंट रहा था। एक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदेश सरकार द्वारा नियमित राशन वितरण तो दूसरा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में। अब एक योजना में कार्ड धारकों को राशन का पैसा देना होगा। अब इसे बंद कर दिया गया है। इस योजना में प्रदेश सरकार ने पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी है।
यह भी पढ़ेंः करंट लगने से दुकानदार की मौत, शटर बंद करते वक्त हुई घटना