India News (इंडिया न्यूज), Greater Noida Breaking: शहर के पाश सेक्टर ओमेगा स्थित जज सोसायटी में विदेशी नागरिकों द्वारा चलाई जा रही एक और ड्रग्स फैक्ट्री का स्वाट टीम ने किया भंडाफोड़। पुलिस ने मौके से दो विदेशी नागरिकों की किया गिरफ्तार। मौके पर ड्रग्स फैक्ट्री चलती हुई मिली है। 200 करोड़ की 30 किलो ड्रग्स मिली। छापेमारी अभी भी जारी है। पूरी घटना थाना बीटा 2 के अंतर्गत है।
दरअसल ग्रेटर नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 13 दिनों के भीतर ही नोएडा पुलिस ने एक दूसरे ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो कि ड्रग्स की सप्लाई करता था। इस बार पुलिस ने 200 करोड़ से ज्यादा मात्रा के ड्रग्स को बरामद किया है। पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इससे पहले पुलिस ने सूरजपुर से एक नशे के कारोबार का भांडाभोड़ किया था। जहां से 9 अफ्रीकी मूल के लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिस गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो भी विदेशी मूल के बताए जा रहे है।
जानकारी हो कि एसओजी प्रभारी यतेंद्र कुमार यादव और ऐच्छर चौकी प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़। मित्रा सोसाइटी में अफ्रीकी मूल के युवक चला रहे थे ड्रग्स की फैक्ट्री। फैक्ट्री से एमडीएमए ड्रग्स बनाते हुए 02 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को किया गिरफ्तार। आरोपी से पूछताछ में दूसरी फैक्ट्री की जानकारी पुलिस को दी।
Also Read: